अनन्नास

श्वास रोग (अनन्नास) – श्वास रोग में ये फल के रस में छोटी-छोटी कटेरी की जड़ आमला और जीरा समभाग
चूर्ण मिलाकर तथा मधु मिलाकर सेवन
करें।
पाचन शक्ति बढ़ाए (अनन्नास) – सुबहउठकर खाली पेट 250 ग्राम अनन्नास छीलकर खाने से कुछ ही दिनों के बाद पेट का दर्द ठीक होकर भूख भी खूब लगेगी और पेशाब खुलकर आएगा।
अजीर्ण (अनन्नास)-
1.पके फल के बारीक टुकड़े कर सेंधानमक और काली मिर्च मिलाकर खाने से अजीर्ण दूर होता है।
2. पके फल के 100 ग्राम रस में 1-2 नग दाख और 125 मिलीग्राम सेंधानमक मिलाकर खाने से अजीर्ण दूर होता है।
3. भोजन के बाद यदि पेट फूल जाये, बैचेनी हो तो अनन्नास के 20- 40 ग्राम रस के सेवन से लाभ होता है।

दिल का घबराना – अनन्नास का रस दिन में चार बार 250 ग्राम सेवन करने से कुछ दिनों में ही यह रोग
दूर हो जाताहै।
पेट दर्द – पके हुए अनन्नास के १० ग्राम रस में भुनी हुई हींग 125 मिलीग्राम तथा सेंधा नमक और अदरक का रस 250-250 मिलीग्राम (एक मात्रा) मिलाकर प्रातः सायं सेवन करने से पेट के दर्द में लाभ होता है।

शरीर की सूजन – कई लोगों के शरीर में सूजन आ जाती है और पेशाब कम आने लगता है, यकृत बढ़ जाता है, आँखों के आस- पास भी सूजन आ जाती है। ऐसे रोगियों के लिए अनन्नास का रस दिन में दो-तीन बार बहुत उपयोगी है।
बहुमूत्र- अनन्नास और खजूर के टुकड़े बराबर-बराबर लेकर उसमें घी और शहद (विषम मात्रा में) मिलाकर कांच के बर्तन में भरकर रखें इसे नित्य ६ ग्राम या 15 ग्राम की मात्रा में खाने से बहुमूत्र रोग दूर होता है।
फोड़े- फुंसियाँ-अ – फल का गूदा लेकर फोड़े-फुंसियों पर दिन में तीन-चार बार रगड़ें, फिर उसे धोकर सरसों के तेल या देसी घी से मालिश करें।
कामला- अनन्नास के पके फलों के 10 ग्राम रस में 2 ग्राम हल्दी चूर्ण और 3 ग्राम मिश्री मिलाकर सेवन करने से कामला रोग में लाभ मिलता है।
गले की सूजन – अनन्नास का रस सुबह-शाम दो समय पीएँ। यदि रस न मिले तो अनन्नास के छोटे टुकड़े काटकर नमक और काली मिर्च लगाकर दिन में दो-तीन बार सेवन करें।
खाँसी –
1. पके फल के 10 ग्राम रस में पीपल मूल, सोंठ और बहेड़े का चूर्ण 2-2 ग्राम तथा भुना हुआ सुहागा व मधु मिलाकर सेवन करने से खाँसी एवं श्वाँस के रोग में लाभ होता है।
2. इसके रस में मुलेठी, बहेड़ा और मिश्री मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है।
मासिक धर्म रुकावट – अनन्नास के कच्चे फलों के 10 ग्राम रस में, 1 ग्राम पीपल की छाल का चूर्ण और 1 ग्राम गुड़ मिलाकर सेवन करने से मासिक धर्म की रुकावट दूर होती है।
Leave a Reply